भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने कहा कि चिंतन इस बात पर होना चाहिए कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर कैसे रखा जाए 1100 युवाओं ने लिया नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी बांदा में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बांदा जनपद के एक लाख युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाने और नशामुक्त समाज बनाने की श्रृंखला का 33 वां तेतिसवा कार्यक्रम भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में संपन्न किया गया. युवाओं को संबोधित करते हुए समाज सुधारक श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि समाज में चिंतन इस बात पर होना चाहिए कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर कैसे रखा जाए कहा कि समाज में सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को नशे से बचाने का संकल्प ले जब तक बच्चों और युवाओं के मानस में यह बात नहीं बिठाई जाएगी कि नशीले पदार्थों के सेवन से उनके व्यक्तित्व और पूरे परिवार पर समाज पर प्रतिकूल असर पड़ता है कहा कि युवाओं को नशे से बचाना हमारे संगठन व पार्टी द्वारा बेहतर भावी पीढ़ी के निर्माण की ओर एक सार्थक कदम है इसलिए समाज के सभी युवा संगठनों को आगे आकर के नशामुक्ति के लिए काम करना चाहिए तथा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के बारे में लोगों को जागरूक करके इस समस्या को नियंत्रित करने में हमें सभी को अपनी-अपनी भूमिका निभानी चाहिए समग्र प्रयास से हम सभी देश को खोखला होने से बचा सकते हैं.
इस कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अंकित कुशवाहा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में बहन बिंद्रा जिनिरल जी, प्रधानाचार्य श्री नारायणदत्त त्रिपाठी जी, अमित कुमार जी, बहन एकता जी, धर्मेंद्र सिंह जी, बालचंद कुशवाहा जी,मनोज विश्वकर्मा जी,जुगल किशोर जी नरेंद्र राजपूत जी सहित हजारों बच्चे उपस्थित रहे.