समाजसुधारक श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी लगातार अपने लिए गए संकल्पो पर कार्य कर रहे हैं, बांदा ज़िले को नशामुक्त बनाने के उनके संकल्प में हजारों लोग लगातार जुड़ते जा रहे हैं | इसी कड़ी में संकल्प का 24 वा कार्यक्रम 11/08/2023 को लक्ष्य कोचिंग सेंटर गायत्री नगर बांदा में आयोजित किया गया | इस कोचिंग सेण्टर में सभी युवा बच्चों को नशा न करने का संकल्प कराते हुऐ समाजसुधारक श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि युवाओं के हाथ में देश का भविष्य होता है, इसलिए सभी युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए विशेष तौर पर सभी बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें |
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि नशा हर व्यक्ति छोड़ना चाहता लेकिन जागरूकता की कमी है, नशीले पदार्थ बच्चों को आसानी से प्राप्त हो जाते हैं | सरकारों से अपील की की अगर सरकारों को राजस्व की इतनी ही जरूरत है तो सरकारें देश में नशामुक्ति टैक्स लगा दें | लेकिन शराब के ठेके मत खोलें, इससे हमारे समाज के बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है तथा लोगों के घर परिवार बर्बाद हो रहे हैं, अपराध बढ़ रहे है | इसलिए जरुरी है कि हम आप सभी युवा एक साथ मिलकर संकल्प ले की आजीवन नशा - मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन जियेंगे |
धर्म की रक्षा एवं राष्ट्र की रक्षा करते हुए मानवता की सेवा करना ही हमारा उदेश्य होना चाहिए । इस कार्यक्रम में श्री नरेंद्र राजपूत जी, भोला राजपूत जी, कौशल किशोर गुप्ता जी, दिलीप यादव जी, बालचंद कुशवाहा जी, मनोज कुमार विश्वकर्मा जी, सहित सैकड़ों युवा बच्चे एवं कार्यकर्ता शामिल रहे |