गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि नित्य प्रति विचार करें कि हमारे जीवन में परिवर्तन आ रहा है कि नहीं 108 आरती 108 गांव एक लाख नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान के संकल्प का दसवां स्थान और दसवां कार्यक्रम आज बांदा शहर के गंगानगर के शिव मंदिर प्रांगण में सैकड़ों मां भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
आरती क्रम भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में राजनेताओं ने ईमानदारी से कार्य किया होता तो आज समाज दूसरी दिशा में बढ़ रहा होता सभी को रोटी कपड़ा मकान मिल पाया क्या अभी तक सभी को एक समान शिक्षा स्वास्थ्य सुविधा और न्याय मिला क्या ? देश के हर गांव तक सड़क बिजली पानी पहुंचाया गया क्या कौन जिम्मेदार है कहा कि जब तक नशे का कारोबार बंद नहीं होगा तब तक बेटी बचाओ अभियान पूरी तरह सफल नहीं होगा आओ हम आप सभी मिलकर नशे मांस से मुक्त चरित्रवान समाज का निर्माण करें तभी समाज में चेतनावान बच्चों का निर्माण होगा.
इसी क्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला उपाध्यक्ष श्री विमल कुमार पटेल जी ने बताया कि आप सभी श्री दुर्गा चालीसा का नित्य पाठ करें मां ओम का उच्चारण करें नशामुक्त जीवन जिये अंत मे शक्ति जल प्रसाद वितरित किया गया सभी मां भक्तों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में स्नेहलता जी, दिलीप यादव जी, प्रीति बहन जी सोनी सिंह गौर जी, कमलेश कुमारी जी, अखिलेश तिवारी जी, अनुज जी, बालचंद्र जी आदेश तिवारी जी, कामता बर्मा जी, गेंदा लाल जी सहित सैंकड़ो भक्त शामिल रहे.गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि नित्य प्रति विचार करें कि हमारे जीवन में परिवर्तन आ रहा है कि नहीं 108 आरती 108 गांव एक लाख नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान के संकल्प का दसवां स्थान और दसवां कार्यक्रम आज बांदा शहर के गंगानगर के शिव मंदिर प्रांगण में सैकड़ों मां भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.