बांदा जिला से भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कई प्याऊ खुलवा रहे हैं जिससे लोगों की मदद की जा सके और लोग ठंडा पानी पीकर रहत की साँस ले सकें |
इसी क्रम में उन्होंने विक्रम चाइल्ड केयर सेंटर अस्पताल तथा सर्वोदय नगर में दो निशुल्क प्याऊ खोलें ताकि राहगीरों के साथ-साथ अस्पताल परिसर में उपस्थित लोग शीतल जल का पान कर अपनी प्यास बुझा सके | इस प्याऊ का उद्घाटन डॉक्टर विक्रम सिंह जी ने किया | समाज सुधारक श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चालू वर्ष 2023 में हमारे द्वारा शहर के प्रमुख पांच जगह निशुल्क प्याऊ खुलवाए गए हैं | जो पहला प्याऊ बिजली खेड़ा में खोला गया है, दूसरा उत्तर मध्य रेलवे में खोला गया, तीसरा रोडवेज बस स्टैंड पर खोला गया, चौथा सर्वोदय नगर में तथा पांचवा विक्रम चाइल्ड केयर सेंटर अस्पताल बांदा में खोला गया |
गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने बताया कि जगह-जगह पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है इसलिए ऐसे में हमारा संकल्प था कि शहर के 5 पब्लिक प्लेस वाली जगहों पर इस तरह से निशुल्क प्याऊ की सुबिधा उपलब्ध कराई जाए |
इस कार्यक्रम में डॉ विक्रम सिंह जी, लक्ष्मण सिंह जी, पवन कुमार सोनी, स्नेह लता, कमलेश कुमारी, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, चंद्र बदन, राजेंद्र कुमार, प्रीति जियालाल जी, राकेश कुमार, अमर सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे |