बांदा के कालका चौराहे पर आज गैस सिलेंडर फटने से सब्जी की दुकान में भीषण आग गई, जिसने तेज हवा के साथ फैलते हुए पास की अन्य दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। समाजसेवी गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को फोन किया और आस पास के लोगों के सहयोग से आग को बुझाने का कार्य भी किया गया।
गुलाबचंद्र जी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कालका चौराहा में रहने वाले रमेशचंद्र गुप्ता सब्जी की दुकान लगाते हैं। उसी दुकान में पति पत्नी दोनों लोग रहते हैं, खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने के कारण उसमें आग लग गई और सिलेंडर फट गया। जिससे दुकान में रखी सब्जी, घर गृहस्थी का सारा सामान और नगद रुपया जलकर राख हो गया। वहीं से तेज हवा के कारण एक चिंगारी बगल में सेवादास राजपूत जी के कपड़े की दुकान पर जा गिरी, जिससे कपड़े की दुकान में भी आग लग गई और दुकान का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
इस मौके पर गुलाबचंद्र जी ने मोहल्ले वासियों के सहयोग से आग को बुझाया गया और पुलिस को सूचना देकर फायर बिग्रेड गाड़ी से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांदा, समाज सुधारक समाजसेवी गुलाब चन्द्र कुशवाहा, सहित उनके सहयोगियों के द्वारा इस दुखद घटना को लेकर सराहनीय सहयोग किया गया।