बच्चे अपने समाज के बड़े बुजुर्गों की गतिविधियों से प्रेरित होते हैं. गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने बांदा के वृद्धआश्रम में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का 40 वां आयोजन किया. भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी द्वारा समाजसुधार की दिशा में चलाये जा रहे कार्यक्रमों के श्रृंखला का 40 वां आयोजन बांदा के वृद्धआश्रम में आयोजित किया गया संबोधित करते हुए श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि जिन बुजुर्गों ने खुद कष्ट सहकर हमें आराम दिया चलना सिखाया पढ़ाया लिखाया हमें समाज में रहने के काबिल बनाया तो हम आप सभी का फर्ज बनता है कि हम आप सभी उन बुजुर्ग माता-पिता के हर सुख-दुख पर ध्यान दें क्योंकि उनके चरणों में ही हमारा स्वर्ग है हमें अपने वृद्ध माता-पिता को कभी अपने से दूर नहीं करना चाहिए .
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता और गुरु की सेवा करता है वह धर्म अर्थ काम मोक्ष को पाता है कहा की वह लोग किस्मत वाले होते हैं जिनके सर पर बड़े बुजुर्गों का हाथ होता है समाज के प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य अच्छे संस्कार दे ताकि बच्चे बड़े होकर माता-पिता का सम्मान करें बच्चे अपने समाज के बड़े बुजुर्गों की गतिविधियों से प्रेरित होते हैं इसलिए हम आप सभी को गुटखा, शराब, सिगरेट, तंबाकू, मांसाहार के सेवन से बचना चाहिए ताकि देश की नौजवान पीढ़ी को नशे की बुरी लत से बचाया जा सके वृद्धआश्रम के प्रबंधक श्री श्यामकिशोर त्रिवेदी जी ने आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में डाक्टर आरती देवी, राजकुमार जी,जयराम दुबे, विनय प्रतीक जी, चंद्रबदन जी, दिलीप जी,मनोज जी,अंकित शुक्ला जी,पिंटू गुप्ता जी शामिल रहे.