भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने बांदा जनपद में 1100 पौधे लगाने का दृढ़ संकल्प लिया था उनके द्वारा अभी तक संकल्प के 670 पौधे समाज के बीच पूर्ण सुरक्षित स्थानों में लगाए जा चुके हैं. श्री कुशवाहा जी ने बताया कि हम आप सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी को खूबसूरत बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना जरूरी है क्योंकि पेड़ पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है.
गुलाबचंद कुशवाहा जी ने कहा कि हमें अपने किसी भी शुभकार्य की शुरुआत पौधारोपण के साथ करनी चाहिए इससे हमें प्रकृति का आशीर्वाद भी मिलता है . शुद्ध हवा व वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए सभी जनपद वासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की इस कार्यक्रम में पप्पू कुशवाहा ग्राम प्रधान सौरभ यादव जी प्रबंधक श्रवण कुमार कुशवाहा, छत्रपाल जी, राजेश जी, मुलायम जी, बालचन्द्र कुशवाहा जी, दिलीप कुमार जी, बृजेश यादव जी शामिल रहे.