भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि बच्चे स्वयं नशे से बचे तथा अपने अभिभावकों व परिचितों व आसपास के लोगों को नशे से बचाने के लिए प्रेरित करें 1000 युवा छात्रों सहित शिक्षकों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया नशामुक्ति कार्यक्रम एक लाख युवाओं को नशामुक्ति के संकल्प दिलाने कि श्रृंखला का 32 वां कार्यक्रम भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज बांदा में आयोजित किया गया.
समाजसुधारक गुलाबचंद्र कुशवाहा जी युवा बच्चों को संबोधित करते हुए कहे कि स्कूली बच्चे अपने परिवार के बड़े लोगों को जो नशा करते हैं उनको नशा छोड़ने तथा उन्हें नशामुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं सभी बच्चे इसके लिए प्रयास करें और अपने परिवार को नशामुक्त कर खुशहाल परिवार बनाए कहा कि अगर परिवार के सदस्य आपसे नशीले पदार्थ बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू, शराब आदि मंगवाते हैं तो आप नशीले पदार्थ नहीं लाए अपने बड़ों को समझाएं कि आप नशा ना करो घर के बड़े बुजुर्गों का बच्चों के प्रति ऐसा व्यवहार भी नशा खोरी को बढ़ावा देता है जब हम बदलेंगे तभी समाज बदलेगा आओ हम आप सभी मिलकर नशामुक्त बांदा बनाने का निर्माण करें.
इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में श्री अंकित कुशवाहा जी, प्रबंधक श्री महेश कुमार जी, रविंद्र सिंह जी, मनोज विश्वकर्मा जी, लक्ष्मी देवी जी, आकांक्षा कुशवाहा जी, बालचंद कुशवाहा जी, धर्मेंद्र सिंह जी, नरेंद्र राजपूत जी, जुगल किशोर जी, सोनकर जी सहित हजारों बच्चे उपस्थित रहे.