भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान मे गुलाबचंद्र कुशवाहा जी के संकल्प की 108 आरती क्रमों की श्रृंखला की 54 वां कार्यक्रम काली माता मंदिर परिसर, 55 वां सेंट मारेली स्कूल, 56 वां कार्यक्रम गायत्री नगर, 57 वां हनुमंत मंदिर निकट खाईपार बांदा में आरती क्रम आयोजित किए गए.
उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए समाजसेवी गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य के तीन कर्तव्य हैं धर्म की रक्षा करना, राष्ट्र की रक्षा करना और मानवता की सेवा करना आओ हम आप सभी मिलकर के धर्म राष्ट्र मानवता की सेवा में अपने जीवन को समर्पित करें कहा कि समाज में नाना प्रकार की कुरीतियां व्याप्त हैं जैसे- बलिप्रथा, दहेजप्रथा,बाल विवाह जैसी तमाम बुराइयां समाज में व्याप्त हैं.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों की जड़े इतनी गहरी है कि इन्हें सामूहिक प्रयासों द्वारा ही दूर किया जा सकता है केवल सरकारे या प्रशासन इसे रोकने में सक्षम नहीं है इसके लिए सभी संप्रदायों धार्मिक संस्थाओं व समाजसेवियों को एकजुट होकर प्रयास करना होगा तभी देश में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति की कल्पना की जा सकती है.
30 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 को पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में विशाल शक्ति चेतना जन जागरण शिविर का आयोजन हो रहा है आप सभी जनपद वासी सादर आमंत्रित हैं इसी क्रम में संजय सिंह जी, मीरा राजपूत जी, सीताराम प्रीतम, मनोज विश्वकर्मा, उमेश चंद्र पांडे, रणविजय सिंह, दरोगा जी, नीलम बलबीर जी, धर्मेंद्र सिंह, पारुल दीनदयाल सोनी जी, रामप्रसाद जी, रत्नेश कुमार गुप्ता जी, श्याम द्विवेदी जी, बृजभूषण सिंह जी शामिल रहे.