संकल्प आपके जीवन का आधार होना चाहिए- गुलाबचंद्र |
11/10/2025 से 14/10/2025 तक में भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान मे गुलाबचंद कुशवाहा जी के संकल्प की 108 आरती क्रमों की श्रृंखला में 63 वा क्रम विवेक मंदिर वा 64 क्रम वा शिव मंदिर कटरा 65 वा आवास विकास ए ब्लॉक में , 66 वा डी आर पब्लिक स्कूल के पास बांदा में आरती क्रम आयोजित किए गए |
उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए समाजसेवी गुलाबचंद कुशवाहा जी ने कहा कि संकल्प ही आपके जीवन का आधार होना चाहिए कहा की सामाजिक उत्थान के लिए हमारे कार्य उसे स्तर के हो कि हमारी अपनी जो भी सामर्थ्य है उसे भी हम लगाने का प्रयास करें ना कि समाज को लूटने का कार्य करें देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को निचले स्तर पर समाप्त नहीं किया जा सकता है कर्मचारी भ्रष्टाचार करने के लिए बाध्य है यदि केवल सांसद विधायक संकल्प ले ले की हमको भ्रष्टाचार नहीं करना है तो नीचे सब कुछ सुधर जाएगा निवेदन है कि आप भ्रष्टाचार ना करें सच्चाई ईमानदारी के साथ समाज की देश की राष्ट्र की सेवा करे क्योंकि यह कर्म प्रधान सृष्टि है हमें हर एक कर्म का फल यहीं पर भोगना होगा इस कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंह सरोज गुप्ता जितेंद्र सिंह जी बालचंद राकेश विष्णु दत्त द्विवेदी श्री रामशरण साहू जी राजेंद्र साहू जी सुमन श्रीवास्तव मनोज विश्वकर्मा जी शामिल रहे |