यदि थोड़ी सी भी सामर्थ्य है तो पुरुषार्थ करने से पीछे न हटे |
ऐसे विचार के साथ 06/10/2025 से 10/10/2025 तक में भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान मे गुलाबचंद कुशवाहा जी के संकल्प की 108 आरती क्रमों की श्रृंखला की 58 वा क्रम ज्वाला देवी मंदिर में, 59 वा क्रम शिव मंदिर सिटी गार्डन में, 60 वा सिंह वाहिनी मंदिर कटरा में, 61वा गणेश चौक शास्त्री नगर में एवं 62 वा क्रम पाइप फैक्टी काली देवी मंदिर बांदा में आरती क्रम आयोजित किए गए |
उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए समाजसेवी गुलाबचंद कुशवाहा जी ने कहा कि यदि थोड़ी सी भी सामर्थ्य है तो पुरुषार्थ करने से पीछे ना हटे | मानवता की सेवा धर्म रक्षा और राष्ट्र रक्षा के प्रति अपने कर्तव्य को पहचाने विचारों को विषय विकार की ओर न ले जाए इससे आपकी ऊर्जा नष्ट होती है और कहा कि यदि जीवन में सफलता चाहिए तो भक्ति ज्ञान और आत्मशक्ति के पथ पर बढ़े मनुष्य के तीन कर्तव्य हैं धर्म की रक्षा करना राष्ट्र की रक्षा करना और मानवता की सेवा करना | आओ हम आप सभी मिलकर के धर्म राष्ट्र मानवता की सेवा में अपने जीवन को समर्पित करें | इसके बाद उन्होंने कहा कि समाज में नाना प्रकार की कुरीतियां व्याप्त हैं जैसे बलिप्रथा और कहां की मां की भक्ति में ही सभी चिताओं का निदान निहित है |
आप अपने जीवन में किसी तरह का नशा ना करें मांसाहार का सेवन न करें | जीवो पर दया करें | दीन दुखियों की सहायता करें | इस कार्यक्रम में श्री बच्ची राजपूत पारुल कुशवाहा मनोज विश्वकर्मा धर्मेंद्र सिंह, श्री प्रकाश शुक्ला जी, प्रशांत त्रिवेदी जी, मालती सुमन, श्रीवास्तव बृजलाल माली जयकरन, उमेश चंद्र पांडे जी व् अन्य भी शामिल रहे |