आज के समय में वनों की कटाई को ध्यान में रखते हुए हमें युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण करना चाहिए. भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में संकल्प के 2100 पौधारोपण की शृंखला के संकल्प को दो चरणों में पूरा किया जा चुका है. वृक्षारोपण जन जागरूकता अभियान के तहत तीसरे चरण के पौधा रोपण जागरूकता अभियान में 18/08/2025 से 30/08/2025 तक 2348 पौधे फलदार, छायादार सुरक्षित स्थानों पर लगाए जा चुके हैं.
श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने किलेदार के पुरवा में आम, श्री वृक्ष, बेल, कटहल, सेब के पौधे लगाए और अहाना हॉस्पिटल में कदंब, आम के पौधे लगाए 100 पौधे निशुल्क वितरण किए पदमाकर चौराहा के श्री हनुमान मंदिर में व महावीरन मंदिर बड़ोखर में कदंब, अशोक के पौधे 10 पौधे शरीफा के निशुल्क वितरण किया अपने मित्रों को भी निशुल्क पौधे भी भेंट किया पुण्य स्मृति में बरगद के पौधे लगा अभी तक 2348 पौधे सुरक्षित स्थानों पर लगाए जा चुके हैं.
पर्यावरण प्रहरी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि वृक्षारोपण से हम कम हो चुके वनों की कुछ हद तक भरपाई कर सकेंगे और जलवायु संकट जैसे ग्लोबल वार्मिंग, सूखा और व्यापक आपदाओं की प्रकृति को कम कर सकेंगे साथ में भोजन और पानी के संकट को सीमित कर सकेंगे इसलिए हमारे जीवन के लिए वृक्ष लगाने आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि वृक्ष लगाने के लिए सबसे उत्तम जगह धार्मिक स्थान या शिक्षण संस्थान या सबसे बेहतर श्मशान स्थल पर पौधे लगा दीजिए ध्यान रहे बड़ा बदलाव लाने के लिए सबसे पहले हमें खुद में बदलाव लाना जरूरी है वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री रोहित अग्रवाल, श्री रमेश पाल, कुलदीप त्रिपाठी, क्रिकेट रमेश कुमार गुप्ता, श्री नीरज कुमार गुप्ता जी रवि भैया जी, कमल कुमार जी, सुनील कुमार प्रजापति जी, मोंटू गुप्ता जी, शोभाराम कश्यप जी, जितेंद्र सिंह चंदेल जी, अनिल राजपूत जी, कमलेश कुमारी जी, मनोज जी, बालचंद कुशवाहा जी, उमेश कुमार पांडे, चुन्नू प्रजापति, अमित कुशवाहा जी, हरिकिशन जी शामिल रहे.