भारतीय चेतना शक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष, बांदा श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा ने आज विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं सहित जिलाधिकारी महोदय के पास पहुंचकर कोरोना काल में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने, देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने, जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने और देशवासियों को रोजगार देने के संबंध में प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन भेजा।
डीएम के माध्यम से भेजे गए पत्र में गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने जानकारी दी कि प्रचंड गर्मी के बीच कोरोना के कमजोर पड़ने की उम्मीदों के बीच हम तीन लाख 9 हजार मौतों के आँकड़े को पार कर गए हैं। वहीं बारिश का मौसम, जो संक्रामक रोगों को बढ़ाता है, वह भी देश में लगभग दस्तक दे ही चुका है। ऐसे में यदि हवा में नमी और तापमान की गिरावट के चलते महामारी बढ़ती है, तो आने वाले तीन से चार माह संक्रमण के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित होंगे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि मंडल स्तर पर कोरोना महामारी से लड़ने की नीति पर विचार किया जाए, तत्कालिक रूप से एक मंडल क्षेत्र की आबादी में प्रवेश करने के लिए स्वास्थ्य परमिट एवं परीक्षण की सुचारु व्यवस्था हो, यानि कि हर पचास लाख की आबादी पर कोरोना गुरिल्ला युद्ध की रणनीति बने, जिससे भविष्य में देश को पुन: लॉकडाउन करने जैसे हालातों से बचा जा सके।