बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जिला बांदा के जिलाध्यक्ष श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने आज देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने बताया कि बांदा जिला उत्तर प्रदेश का अहम हिस्सा है और बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग 1970 के दशक से चली आ रही है। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के कई सामाजिक संगठनों ने सरकारों से मांग की आंदोलन किए और लड़ाइयां लड़ी लेकिन अभी तक किसी भी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री ने समाजसेवकों के द्वारा की जा रही बुंदेलखंड अलग राज्य बनाने की मांग को स्वीकार नहीं किया।
श्री कुशवाहा जी ने बताया कि देश में लोकसभा विधानसभा चुनाव आते हैं तो देश के राजनेता बुंदेलखंड के अलग राज्य के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अपनी सियासत चमकाते हैं। अलग राज्य का दर्जा देने की पहल किसी भी राजनेता ने ईमानदारी से अभी तक नहीं की और कहा कि मौजूदा समय में केंद्र में और उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की बीजेपी की सरकार है जो कि अच्छे तालमेल से चल रही है।
उन्होंने आगे बताया कि बुंदेलखंड अलग राज्य बनाए जाने में कोई अड़चन नहीं है, इसलिए बुंदेलखंड राज्य गठन के महत्वपूर्ण मुद्दे पर अब तक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोई बात स्पष्ट नहीं की गई। इससे बुंदेलखंड वासियों की भावनाएं खंडित हो रही हैं। इसीलिए बुंदेलखंड अलग राज्य का निर्माण होना चाहिए ताकि वहां के लोगों को भी विकास के समान अवसर मिलें और क्षेत्र की समस्याएं समाप्त हो सकें।