भगवती मानव कल्याण संगठन से पर्यावरण प्रहरी गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण किया जिसमें त्रिवेणी (पीपल, बरगद, नीम) कदंब, चितवन, आंवला, अमरूद के पौधे लगाए गए. वृक्षारोपण जन जागरूकता अभियान के तहत ग्राम नगनेधी में 225 पौधों का वृक्षारोपण किया गया व जरूरतमंद किसानों को फलदार,छायादार निशुल्क पौधे दिए गए.
बाँदा मानव कल्याण संगठन पर्यावरण प्रहरी गुलाबचन्द्र जी ने पूर्व सैन्य अधिकारी श्री राजेंद्र तिवारी जी, स्वदेश जी को अशोक का पौधा भेंट किया. वृक्षारोपण जन जागरूकता अभियान के तहत 135 पौधे ग्राम डिंगवाही मे करबई में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क पौधे दिए और साथ ही वृक्षारोपण भी किया.
एस.आई शौकत अली खान, समाजसेवी श्री अमित सेठ, भोलू जी, मंजीत कुमार कुशवाहा जी की उपस्थिति में अशोक व चितवन के पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया. उत्तर मध्य रेलवे स्टेशन बांदा परिसर में संकल्प के तीन पौधे (अशोक, कदंब, चितवन) स्टेशन प्रबंधक श्री मनोज कुमार शिवहरे, श्री संजय कुशवाहा जी की उपस्थित में लगाए गए.
मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर पर्यावरण प्रहरी गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने अवस्थी पार्क में पौधारोपण किया. अब तक कि 2100 पौधे लगाने के संकल्प में से 2097 पौधे सुरक्षित स्थानों पर लगाए जा चुके हैं. प्रसिद्ध साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के अवसर पर भगवती मानव कल्याण संगठन से पर्यावरण प्रहरी गुलाबचन्द्र कुशवाहा द्वारा विशेष पौधोंरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आम, कदंब, चितवन, देव वृक्ष, बरगद के पौधे लगाए गए.
गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 31 जुलाई 1880 को उत्तर प्रदेश के बनारस के निकट लमही में जन्मे प्रेमचंद जी का साहित्यिक योगदान अविस्मरणीय है. उनके प्रसिद्ध कृतियों में गोदान, कर्मभूमि, रंगभूमि, सेवा सदन, निर्मला, मानसरोवर आदि शामिल है. वे 56 वर्ष की आयु में 8 अक्टूबर 1936 को परलोक सिधार गए इस महान विभूति के जन्मदिन पर पौधारोपण का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है. श्री कुशवाहा जी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध और हमास- इजरायल संघर्ष के चलते भी पर्यावरण और मानव जीवन को भारी नुकसान पहुंचा है.
श्री कुशवाहा जी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी जनपद वासियों से वृक्षारोपण अभियान चलाने की अपील की. संजीवनी भारत ट्रस्ट के सचिव श्री अरुण कुमार निगम जी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के बिना मानव जीवन सुरक्षित नहीं रह सकता मानव यदि प्रकृति को क्षति पहुंचाएगा तो उसका जीवन संकट में पड़ जाएगा कहा कि केरल के वायनाड के निवासियों द्वारा पहाड़ और जंगलों को नुकसान पहुंचाया गया था जिसका परिणाम अब सामने है यह प्रकृति द्वारा मानव को दी गई चेतावनी है और कहा कि वर्तमान समय में आपाधापी भरे जीवन में लोग अपने लिए और अपने परिवार के लिए समय नहीं दे पा रहे.
वहीं समाजसेवी श्री गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी द्वारा पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए विगत तीन वर्षों से लगातार में समाज के बीच में हजारों फलदार, छायादार पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित किया गया है. श्री कुशवाहा जी का यह कार्य हम आप सबके लिए प्रेरणादायक है उनके द्वारा किए पर्यावरण संरक्षण तथा नशा मुक्ति का कार्य सराहनीय व प्रशंसनीय हैं.
श्री कुशवाहा जी ने जिला बार एसोसिएशन के जिला महासचिव श्री मनोज कुमार निगम लाला जी को बरगद का पौधा भेंट किया. इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख श्री नवीन निगम जी, शिवविलास सोनी ,एडवोकेट कुमारी मंतशा, अरविंद निगम, बालचंद कुशवाहा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, सेवालाल प्रजापति, अंकित शाहू, रामशरण साहू जी शामिल रहे.