आए दिन सड़क हादसों की बात तो हम सभी सुनते आ रहे हैं | सड़क दुर्घटना में ना जानें कितने ही होने परिजनों को गवा देते हैं और कितनी ही ज़िंदगियाँ बदल जाती हैं | इसी तरह का एक हादसा हुआ कालका चौक पेट्रोल पंप के पास, जहाँ आमने-सामने मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई | दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए और दोनों को गंभीर चोटे आई |
वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी बिना वक़्त गवाए मौके पर पहुंचे व् घायल पड़े व्यक्तियों को उठाकर लोगों की मदद से उन्हें साइड में लिटाया | समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा ने एंबुलेंस को फोन किया साथ ही पुलिस प्रशासन को फोन किया | मौके पर एम्बुलेंस के पहुंचते ही घायल व्यक्तियों को मुहल्ले वासियों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल तक पहुंचाकर अपना कर्त्तव्य निभाया | बता दें कि सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही की |
आज के समय में सड़क हादसे आम बात होते जा रहे हैं, जरुरत है की लोग अब अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझे व् सावधानी बरतने के साथ यातायात नियमो का भी पालानं करें जिससे सभी सुरक्षित रहें |