भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाज सुधारक ने नशा मुक्त बांदा खुशहाल बांदा बनाने के लिए तथा समाज में तमाम तरह की कुरीतिया, बलि प्रथा, छुआछूत जैसी नशा मांसाहार जैसी बुराइयों से लोगो को मुक्त कराने व लोगों में जागरूकता लाने के लिए 108 गांव में मां दुर्गा जी की आरती करा कर एक लाख लोगों के हस्ताक्षर करने का संकल्प लिया है का संकल्प लिया है. श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने अपने इस संकल्प का पहला गांव और पहला आरती क्रम अपने गांव भरखरी से शुभारंभ किया इसी गांव में ग्रामवासियों के बीच गुलाब चंद्र जी ने अपने बचपन से अपनी युवा अवस्था तक रहते रहे है.
समाज सुधारक श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी के नेतृत्व में बांदा को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत पहला गांव भरखरी में माता भगवती की आरती कराकर ग्राम वासियों को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया और हस्ताक्षर कराए गए कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए समाज सुधारक श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने कहा कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के प्रयास कि यह कड़ी है क्योंकि नशा समाज के पतन का मूल कारण है.
जिससे समाज में अपराध गरीबी घरेलू कलह आदि होते हैं इसलिए नशा मुक्ति अभियान चलाकर समाज को बेहतर दिशा देने का यह प्रयास है प्रांतीय सचिव बहन मीरा राजपूत जी ने बताया गया कि जब-जब इस धरती पर अनीति अन्याय अधर्म बढ़ता है तब तब इस धरती पर किसी न किसी महापुरुष या महामानव का जन्म होता है आज हमारे बीच इस धरती पर युग चेतना पुरुष का अवतार हो चुका है जो श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के नाम जाने जाते है उनका आश्रम पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम ब्यौहारी मध्यप्रदेश में बना हुआ आप उनके दर्शन करें उस आश्रम पर जाकर के उनकी कृपा को प्राप्त करें.
जिला अध्यक्ष पवन कुमार सोनी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के बाद सैकड़ो ग्राम वासियों ने नशा मुक्त होने का संकल्प लिया तथा संकल्प पत्र में हस्ताक्षर किए इस कार्यक्रम में मीरा राजपूत जी, पवन कुमार सोनी जी सीताराम राजपूत जी, चंद्र बदन जी, अनिल कुमार जी, विक्रांत जी लक्ष्मी कुशवाहा, बच्ची लाल, मनोज पिंटू गुप्ता, लखन सिंह, सूरज दिन, पट्टू दास, दिलीप कुमार यादव, सुरेश कुमार सहित सैकड़ो ग्राम वासियों की उपस्थिति रही.