भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसेवी समाज सुधारक श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि पिछली हरियाली अमावस्या को उन्होंने 1100 पौधे लगाने का संकल्प लिया था जिसमें उन्होंने 250 पौधे पिछले वर्ष लगाया था जो अब 8 -10 फीट के हो गए हैं श्री कुशवाहा जी ने बताया कि वर्तमान समाज में पौधारोपण की आवश्यकता को लोग भूलते जा रहे हैं अपनी कच्ची जमीन को हासिल करने के लिए लोग पौधों को पेड़ बनने से पहले काट देते यदि आप अपना जीवन स्वच्छ व सुरक्षित चाहते हैं तो आप सभी पौधरोपण जरूर करें.
हरियाली अमावस्या के दिन श्री कुशवाहा जी ने अपने संकल्प के 100 पौधे लगाए जिसमें 11 पौधे मुक्तिधाम हरदौली घाट के अध्यक्ष श्री अमित कुमार, भोलू सेठ जी की उपस्थिति में लगाए गए. पौधों में कदंब, अर्जुन, पीपल, अशोक, अमरूद, आम, चितवन के वृक्ष शामिल थे जिसके लिए अमित कुमार, श्री भोलू सिंह ने आभार व्यक्त किया साथ ही इस अवसर पर पवन कुमार सोनी, जिला अध्यक्ष बालचंद कुशवाहा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज शिवहरे प्रदेश सचिव चंद्र बदन मनोज, मुदित कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार, जगमोहन माली सम्मिलित रहे.
"पौधारोपण करने से बढ़ता है जीवन यदि आप अपना जीवन स्वच्छ व सुरक्षित चाहते हैं तो पौधारोपण जरूर करें".