भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाज सेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर संकल्प के आठवें दिन भरखरी गौशाला में गौ सेवा कार्य में गायों को गुड़, चना, खिचड़ी और पकवान खिलाया गया तथा मौके पर गौ सेवक को गर्म शाल देकर सम्मानित भी किया गया.
गुलाब जी अपनी सहयोगी टीम के साथ ग्राम पंचायत भरखरी में स्थित गौशाला में जाकर वहां की साफ सफाई की गौ पूजन किया और कहा कि अपने किसी भी शुभ कार्य व त्योहारों पर गौशाला जाकर गौ माता की सेवा करें व दर्शन कर गौ माता का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें. गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने बताया कि यदि संसार में गाय नहीं होती तो हम आप सभी को जीवन यापन करना बहुत ही कठिन हो जाता इसलिए गायों की सेवा व सुरक्षा से ही विश्व का कल्याण संभव है.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि सनातन धर्म की संस्कृति गाय माता है भले ही गौ माता हमसे नहीं बोल सकती लेकिन अगर कोई सच्चे मन से गौ माता की सेवा करें तो गौ माता की भावना को समझ सकता है यदि आपके घर में गाय नहीं है तो आप अपने नजदीकी गौशाला में जाकर के गौ माता की सेवा कर सकते हैं आप अपनी समर्थ के अनुसार उन्हें हरा चारा, रोटियां, गुड़, चना इत्यादि खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें और अपने छोटे-छोटे बच्चों को गौ माता का दर्शन कराए उन्हें सेवा के प्रति सनातन संस्कृति के प्रति जरूर प्रेरित करें जिससे गौ सेवा उनके जीवन से जुड़ी रहे हमारे बच्चे गौ माता से प्रेम बनाए रखें यदि आपके घर पर गौ माता आती है तो उसे एक रोटी जरूर खिलाएं. इस कार्यक्रम में श्री रमेश पाल जी, मनोज विश्वकर्मा जी, सुरेश कुमार श्रीवास जी, चंद्र बदन जी, बोस यादव जी सम्मिलित रहे.