भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाज सेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर संकल्प के आठवें दिन भरखरी गौशाला में गौ सेवा कार्य में गायों को गुड़, चना, खिचड़ी और पकवान खिलाया गया तथा मौके पर गौ सेवक को गर्म शाल देकर सम्मानित भी किया गया.
@Feb. 4, 2025, 12:19 p.m.