11 दिवसीय संकल्पित स्वच्छता अभियान के संकल्प का 8 वां कार्यक्रम 13 जनवरी को ग्राम पंचायत पल्हरी के श्री हनुमान मंदिर परिसर में तथा 9 वां कार्यक्रम14 जनवरी को ग्राम पंचायत बड़ोखर के महावीरन के मंदिर प्रांगण में तथा 10 वां कार्यक्रम खाटू श्याम मंदिर प्रांगण परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांदा के संयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी द्वारा लिए गए अपने 11 दिवसीय स्वच्छता अभियान के संकल्प के 10 कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न किए गए और समाज को स्वच्छता का संदेश दिया गया.
समाज सेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि मंदिर हमारी आस्था के प्रतीक हैं और स्वच्छता हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है हमें अपने जीवन में आसपास के मंदिरों को व सामूहिक स्थलों को स्वच्छ रखना चाहिए स्वच्छता अभियान का मतलब केवल स्थलों की सफाई नहीं बल्कि हमें किसी तरह का नशा नहीं करना अपने मुख को, दीमाग को, विचारों को भी स्वच्छ रखना है लोग नशा करके जगह-जगह थूकते हैं आप नशा करना बंद कर दीजिए जगह-जगह थूकना बंद कर दीजिए तो यह भी एक स्वच्छता अभियान का बहुत बड़ा हिस्सा है इसमें भी सहयोग कीजिए इस सूचित अभियान के कार्यक्रम में जितेंद्र कुशवाहा, अंशिका कुशवाहा, सुरेश श्रीवास, मनोज जी, चंद्रबदन जी शामिल रहे.