11 दिवसीय संकल्पित स्वच्छता अभियान के संकल्प का 8 वां कार्यक्रम 13 जनवरी को ग्राम पंचायत पल्हरी के श्री हनुमान मंदिर परिसर में तथा 9 वां कार्यक्रम14 जनवरी को ग्राम पंचायत बड़ोखर के महावीरन के मंदिर प्रांगण में तथा 10 वां कार्यक्रम खाटू श्याम मंदिर प्रांगण परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
@Jan. 31, 2025, 2:29 p.m.