भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में 108 आरती क्रमों व नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान के संकल्प का 39 वां आरती क्रम कान्हा मल्टी हॉस्पिटल में 01/12/2024 को तथा 40 वां आरती क्रम होटल गुरुदेव पैलेस बांदा में 08/12/2024 को मां गुरुवर की कृपा से सम्पन्न हुआ.
इसी क्रम में उपस्थित मां भक्तों को संबोधित करते हुए समाज सेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि अध्यात्म में ध्यान साधना में ऐसे ऐसे गुण होते हैं कि असाध्य से असाध्य बीमारियों को भी दूर करने में सक्षम है जब हम मन को एकाग्र करके ध्यान में बैठते हैं. तो शरीर के अंदर छिपी हुई रक्षात्मक प्रणाली सक्रिय हो जाती है मन में दूषित विचार ना आए और एकाग्रता बनी रहे इसके लिए ध्यान साधना योग प्राणायाम की नितांत आवश्यकता होती है.क्योंकि इन्हीं क्रमों के माध्यम से हम अपनी आत्म शक्ति को जागृत कर सकते हैं जिस तरह शरीर के संचालन के लिए भोजन की आवश्यकता होती है उसी तरह आत्मा को चैतन्य बनाने के लिए ध्यान साधना योग भी जरूरी होता है.
बता दे कि होटल गुरुदेव पैलेस के मालिक श्री नीरज कुमार गुप्ता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव जी ने भी अपने विचार रखें टीम बहन सोनी सिंह गौर जी ने सभी को परम पूज्य गुरुदेव जी द्वारा दिए गए साधनात्मक कर्मों की जानकारी दी इस कार्यक्रम में पंकज कुमार गुप्ता जी, मालती जी, स्नेह लता जी, मनोज कुमार विश्वकर्मा जी, कपिल सोनी सिंह और प्रीतम जी श्री सुरेश कान्हा जी, मूलचंद्र यादव जी शामिल रहे.