बांदा अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली बार 13 वर्षों के बाद चार दिवसीय खेल का आयोजन किया गया जिसमें 12 राज्यों की टीमों ने प्रदर्शन किया. खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय महिला खो-खो लीग प्रतियोगिता कार्यक्रम सम्पन हुआ. भारतीय खो-खो टीम की कप्तान मिस नसरीन शेख भी इस खेल कार्यक्रम में प्रतिभाग की. यह खेल कार्यक्रम डायरेक्टर श्री अंकित कुशवाहा जी द्वारा आयोजित कराया गया.
समाज सुधारक गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि हर बच्चे में एक अपनी प्रतिभा होती है और वह अपने प्रतिभा की दम पर अलग-अलग क्षेत्र में अपनी पहचान बनाता है खेल भी इससे अछूता नहीं है वर्तमान में खेल गतिविधियां इतना अधिक बढ़ गई है कि इनमें भागीदारी करके न केवल पैसा कमाया जाता है वरन खुद के साथ-साथ देश और शहर का नाम भी खिलाड़ी रोशन कर सकता है खेल ने हमेशा ही देश को कुछ न कुछ दिया है आज भारत की विश्व में जो पहचान है उसमें खेलों ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है.