बांदा अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली बार 13 वर्षों के बाद चार दिवसीय खेल का आयोजन किया गया जिसमें 12 राज्यों की टीमों ने प्रदर्शन किया. खेलो इंडिया के तहत राष्ट्रीय महिला खो-खो लीग प्रतियोगिता कार्यक्रम सम्पन हुआ. भारतीय खो-खो टीम की कप्तान मिस नसरीन शेख भी इस खेल कार्यक्रम में प्रतिभाग की. यह खेल कार्यक्रम डायरेक्टर श्री अंकित कुशवाहा जी द्वारा आयोजित कराया गया.
@Feb. 5, 2024, 3:11 p.m.