बीते दिवस भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में 108 आरती क्रमो की श्रृंखला का 32वां कार्यक्रम कैप्टन एसबी सिंह आवाज शुकुल कुआं बांदा में संपन्न किया गया समाज सेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि आपका ईमानदारी पूर्ण कार्य व्यवहार एक दिन अन्य को भी आपके समक्ष लाकर खड़ा करेगा और वह भी स्वयं के प्रति ईमानदार वह एकनिष्ठ होने के लिए प्रेरित होंगे यदि आप अपना कार्य किसी भी बात से प्रभावित हुए बिना ईमानदारी पूर्वक करते रहेंगे तो यह मां के प्रति गुरु के प्रति सत्य निष्ठा होगी और यही सत्य निष्ठा आपके लक्ष्य की पूर्णता हेतु अपार चेतना शक्ति प्रदान करेगी.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि किसी भी स्थिति में मन को विचलित न होने दे क्योंकि इससे आपके कर्म में अवरोध उत्पन्न होगा मन में यह विचार यह धारणा बनाकर चले की अपने सनातन धर्म को नित्य ऊंचाइयों की ओर ले जाना है टीम प्रमुख श्री धर्मेंद्र कुशवाहा जी ने कहा की नित्य श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करो नशा मुक्त मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन जीए आत्म कल्याण और जन कल्याण करो कैप्टन एसबी सिंह जी ने आए हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में श्री मनोज विश्वकर्मा जी,उमेश चंद्र पांडे जी, प्रीतम जी, पारुल जी, धर्मेंद्र सिंह, बालचंद कुशवाहा, दयाशंकर तिवारी, राम अवतार सिंह, रामनरेश सिंह, छत्रपाल सिंह जी राधा देवी शामिल रही.