Gulabchandra Kushwaha
  • Home
  • About Us
  • Updates
  • Gallery
  • Connect

गुलाबचंद्र कुशवाहा - शराबबंदी व सामाजिक सुधार पर जोर: ग्राम पंचायतों में हुआ जनजागरण कार्यक्रम

  • By
  • Gulabchandra Kushwaha
  • November-26-2025

ग्राम पंचायतों में आयोजित जनजागरण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समाज को शराबबंदी और सामाजिक सुधार के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शराब सेवन के बढ़ते दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार नशा परिवार, समाज और आर्थिक स्थिति को कमजोर बनाता है। ग्रामीण समुदाय को प्रेरित किया गया कि वे नशामुक्त समाज की दिशा में सामूहिक रूप से आगे आएं और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।


इन कार्यक्रमों में सामाजिक कार्यकर्ताओं, संगठन के सदस्यों और पंचायत प्रतिनिधियों ने यह स्पष्ट कहा कि सामाजिक सुधार केवल सरकारी योजनाओं से नहीं, बल्कि जनता की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने पर जोर दिया गया, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण तैयार किया जा सके। 


जनजागरण कार्यक्रमों में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। प्रतिभागियों ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता को स्वीकार किया और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में कार्य करने का संकल्प भी लिया। इस पूरे आयोजन ने ग्रामीण समाज में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया, जिससे सामाजिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

गुलाबचंद्र कुशवाहा - शराबबंदी व सामाजिक सुधार पर जोर: ग्राम पंचायतों में हुआ जनजागरण कार्यक्रम

गुलाबचंद्र कुशवाहा - शराबबंदी व सामाजिक सुधार पर जोर: ग्राम पंचायतों में हुआ जनजागरण कार्यक्रम

ग्राम पंचायतों में आयोजित जनजागरण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समाज को शराबबंदी और सामाजिक सुधार के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम...

गुलाबचंद्र कुशवाहा - 108 आरती श्रृंखला और नशामुक्ति संकल्प अभियान—संस्कार चरित्र निर्माण

गुलाबचंद्र कुशवाहा - 108 आरती श्रृंखला और नशामुक्ति संकल्प अभियान—संस्कार चरित्र निर्माण

हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना है उन्हें चरित्रवान और चेतनावन बनाना है गुलाब/भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 108 आरत...

108 आरती श्रृंखला के कार्यक्रमों में कर्म, संस्कार और नशामुक्ति के संदेश

108 आरती श्रृंखला के कार्यक्रमों में कर्म, संस्कार और नशामुक्ति के संदेश

कर्म ही मनुष्य का भविष्य तय करता है और जैसा कर्म होगा वैसे आपको फल मिलेगा /भगवती मानव कल्याण संगठन तत्वाधान में 108 आरती क्रर्मो की श्रृंखल...

108 आरती क्रमों की श्रृंखला में 63 वा, 64 वा, 65 वा और  66 वा आरती क्रम आयोजित किए गए |

108 आरती क्रमों की श्रृंखला में 63 वा, 64 वा, 65 वा और 66 वा आरती क्रम आयोजित किए गए |

संकल्प आपके जीवन का आधार होना चाहिए- गुलाबचंद्र | 11/10/2025 से 14/10/2025 तक में भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान मे गुलाबचंद कुशवाहा ज...

108 आरती  क्रमों की श्रृंखला की 58 वा, 59 वा, 60 वा,  61वा  एवं  62 वा  आरती क्रम आयोजित किए गए

108 आरती क्रमों की श्रृंखला की 58 वा, 59 वा, 60 वा, 61वा एवं 62 वा आरती क्रम आयोजित किए गए

यदि थोड़ी सी भी सामर्थ्य है तो पुरुषार्थ करने से पीछे न हटे | ऐसे विचार के साथ 06/10/2025 से 10/10/2025 तक में भगवती मानव कल्याण संगठन के ...

गुलाबचंद्र कुशवाहा- संकल्प की 108 आरती क्रमों की श्रृंखला क़ा 54,55,56,57 वां कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों में हुआ संपन्न

गुलाबचंद्र कुशवाहा- संकल्प की 108 आरती क्रमों की श्रृंखला क़ा 54,55,56,57 वां कार्यक्रम अलग-अलग स्थानों में हुआ संपन्न

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान मे गुलाबचंद्र कुशवाहा जी के संकल्प की 108 आरती क्रमों की श्रृंखला की 54 वां कार्यक्रम काली माता मंदिर पर...

गुलाबचंद्र कुशवाहा- एक छोटा सा सकारात्मक विचार आपके पूरे जीवन को बदल सकता है.

गुलाबचंद्र कुशवाहा- एक छोटा सा सकारात्मक विचार आपके पूरे जीवन को बदल सकता है.

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि 108 आरती व नशामुक्त अभियान के संकल्प का 47 वां, 48 ...

गुलाबचंद्र कुशवाहा- नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए सामाजिक आंदोलन चलाने की बताई आवश्यकता

गुलाबचंद्र कुशवाहा- नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए सामाजिक आंदोलन चलाने की बताई आवश्यकता

गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने बताया कि देवी देवताओं के मंदिरों में किसी भी निरीह पशुओं की बली न चढ़ाएं इससे देवी देवताओं का आशीर्वाद नहीं बल्कि...

गुलाबचंद्र कुशवाहा- वृक्षारोपण जन जागरूकता अभियान के तहत तीसरे चरण का पौधारोपण जन जागरूकता अभियान

गुलाबचंद्र कुशवाहा- वृक्षारोपण जन जागरूकता अभियान के तहत तीसरे चरण का पौधारोपण जन जागरूकता अभियान

आज के समय में वनों की कटाई को ध्यान में रखते हुए हमें युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण करना चाहिए. भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्ट...

गुलाबचंद्र कुशवाहा- पुण्यतिथि पर पर्यावरण प्रहरी ने लगाए  देव वृक्ष, बरगद, कदंब का पौधा

गुलाबचंद्र कुशवाहा- पुण्यतिथि पर पर्यावरण प्रहरी ने लगाए देव वृक्ष, बरगद, कदंब का पौधा

पर्यावरण प्रहरी गुलाबचंद कुशवाहा जी ने बताया कि पुण्यतिथि पर बरगद का पौधा लगाना बहुत ही शुभ और परोपकारी कार्य है क्योंकि यह दीर्घायु और अमर...

गुलाबचंद्र कुशवाहा- गल्ला मंडी ग्राउंड में स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में तीन पौधे लगाकर 2100 पौधों को लगाने का पूर्ण किया संकल्प

गुलाबचंद्र कुशवाहा- गल्ला मंडी ग्राउंड में स्थित श्री हनुमान जी मंदिर में तीन पौधे लगाकर 2100 पौधों को लगाने का पूर्ण किया संकल्प

पदम श्री सम्मान से सम्मानित श्री उमाशंकर पांडे जी की मौजूदगी में समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा ने पीपल, बरगद, नीम के पौधे लगाकर 2100 पौधों ...

गुलाबचंद्र कुशवाहा-  पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी जनपद वासियों से वृक्षारोपण अभियान चलाने की करी अपील

गुलाबचंद्र कुशवाहा- पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी जनपद वासियों से वृक्षारोपण अभियान चलाने की करी अपील

भगवती मानव कल्याण संगठन से पर्यावरण प्रहरी गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने बताया कि हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण किया जिसमें त्रिवेणी (पीपल, बरगद...

READ MORE

© gulabchandrakushwahabscp.com Terms  Privacy