हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना है उन्हें चरित्रवान और चेतनावन बनाना है गुलाब/भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 108 आरती क्रमो वा नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान के संकल्प का 81 वा 82 वा 83 वा 84 वा 85 वा 86 वा 87 वा 88 वा 89 वा 90 वा आरती क्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बरसना बुजुर्ग, जमरेही जखनी, खत्री पहाड़ बड़ोखर बुजुर्ग बांधा
पुरवा बिसड़ी बेनी पुरवा मथना आम बाग चुंगी चौकी बांदा में आयोजित किया गया 29/10/2025 से 01/112025 तक इसी क्रम में उपस्थित मां भक्तों को संबोधित करते हुए समाज से भी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि हम आप सभी को मिलकर गौ माता को बचाना है पवित्र स्थलों को साफ सुथरा रखना है लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है
जिससे समाज में संतुलित वातावरण का निर्माण किया जा सके जब विचार सत्य होंगे तभी तो हम निर्विघ्न साधना पथ पर बढ़ सकेंगे कहा कि समाज में फैले तमाम तरह के आडंबर व कुरीतियों को दूर करना होगा कहा कि देश में समाज में महिलाओं का सम्मान बहुत जरूरी इसके लिए जगह-जगह खुले समाज में शराब के ठेके हर हाल में बंद करना होगा इस कार्यक्रम में ओंकार नाथ जी संध्या जी देवकुमार जी शामिल रहे