“अगर आज चुप रहे तो आने वाली पीढियां हम आप सभी को माफ नहीं करेगी”
भगवती मानव कल्याण संगठन पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे नशा मुक्त बांदा खुशहाल बांदा बनाने के लिए 108 आरती क्रमो की श्रृंखला का 19 वां कार्यक्रम मां वैष्णो देवी मंदिर जंगल दफ्तर बांदा में संपन्न किया गया.
संबोधित करते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन के समाज सेवी श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि अनीति अन्याय अधर्म के खिलाफ आवाज उठाना सीखिए अगर आज आप चुप रहे तो आने वाली पीढ़ियां आपको कभी माफ नहीं करेगी श्री कुशवाहा जी ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार बढ़ता चला जा रहा है बेरोजगारी बढ़ती चली जा रही है किसान आत्महत्या कर रहे हैं मजदूर काम के लिए परेशान है महिलाएं सुरक्षित नहीं है बेटा बेटी सुरक्षित नहीं है गौ माता सुरक्षित नहीं है छोटी-छोटी बच्चियों के साथ गलत हो रहा है.
देश में युवा सुरक्षित नहीं है इन सबका जिम्मेदार कौन है युवा भारत की बात की जाती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ नारा लगाने वाली सरकार गांव-गांव में नशे की शराब की दुकानें खोलकर युवाओं को नशेडी बनाने का काम कर रहे हैं इन्हीं समस्याओं को देखते हुए समाज में जन जागरण का संकल्प लेते हुए गांव गांव में आरती क्रम वा नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि सभी समस्याओं की जड़ नशा है.
इसी क्रम में सुमन श्रीवास्तव जी ने गुरुदेव जी द्वारा दिए गए पांच साधनात्मक क्रमों की जानकारी दी 10, 11, 12 अक्टूबर 2024 को शक्ति चेतना जन जागरण के जो पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम में आयोजित किया जाएगा सभी को आमंत्रित किया इस अवसर पर श्री राम शरण शाहू जी, श्री मनोज विश्वकर्मा जी, उमेश चंद्र पांडे जी, प्रीति पटेल जी, सुमन श्रीवास्तव जी, जितेंद्र सुरेश कुशवाहा सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे.