मित्र को मुसीबत में पड़ा देखकर सच्चे मित्र ही उसकी सहायता करते हैं जिस प्रकार हमारे प्रिय मित्र श्री शिव विलास सोनी जी एडवोकेट जो काफी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. 30 मार्च को रात में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जानकारी मिलते ही उनके घर जाकर उन्हें रात अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया और रात को 2:00 बजे उनकी छुट्टी करा करके उन्हें उनके घर पर सुरक्षित छोड़ दिया.
बता दे कि डॉक्टर ने हमें बताया कि यह बहुत सीरियस है उनके शरीर में केवल 6 पॉइंट ब्लड बचा है ब्लड लगातार घटता ही जा रहा है यह जानकारी हमने उनके परिवार के सदस्यों को दी उनके छोटे भाई श्री लक्ष्मी विलास सोनी जी ने उनको रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया अब उन्हें ब्लड की बहुत जरूरत थी इसलिए उनके घर वालों ने भी ब्लड के लिए प्रयास किया.
हमने भी अपने कुछ मित्रों को जानकारी दी एक मित्र ने इसी ग्रुप का ब्लड देने के लिए तैयार हो गया और हम उसको लेकर अस्पताल तक गए उन्हें जरूरत दो बोतल ब्लड की थी लेकिन कई सदस्य मित्र मदद करने के लिए वहां पर उपस्थित हो गए. इसलिए वहां पर केवल दो सदस्यों का ही उनके भाई और भतीजे का ब्लड निकालकर उनके शरीर पर तुरंत चढ़ाया गया जिससे शाम तक उनकी हालत में सुधार हो गया.
ईश्वर से भी उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई अब हमारे मित्र पुनः स्वस्थ हैं और अपने काम पर लग गए हैं. समाज सेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि मित्र अगर मुसीबत में है तो उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. सहयोगी समाज सेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा, श्री लक्ष्मी विलास सोनी जी, बालचंद्र कुशवाहा जी, रत्नेश गुप्ता जी मौके पर शामिल रहे.