बाल दिवस के उपलक्ष्य में यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में बच्चे खेल का आनंद लेते हुए बाल दिवस की खुशियाँ मना रहे थे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गुलाबचंद कुशवाहा ने भी वहां उपस्थित होकर खेल का आनंद लिया और बच्चों का उत्साह_वर्धन किया | कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए श्री गुलाबचंद कुशवाहा ने कहा कि हमें खेल कूद व पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए |
हम जितना अच्छा काम करेंगे उतना अच्छा भविष्य बना सकते हैं | हमारे देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन मिलना चाहिए |
हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि हम हमेशा अच्छे बच्चे बने रहे और अपने देश को गर्व महसूस कराए | हम सभी मिलकर खुद नशा मुक्त जीवन जियेंगे और अपने आस- पड़ोस और समाज को भी इस बुराई से बचाने का हर पल प्रयास करेंगे |
इस कार्यक्रम में श्री मनोज विश्वकर्मा जी, हरि किशुन कुशवाहा जी, श्री शिवाकांत कुशवाहा जी, बीके सिंह जी, मनीष कुमार द्विवेदी जी, पिंटू गुप्ता सहित सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित रहे |