भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में 108 आरती क्रम व नशामुक्त जन जागरूकता अभियान के संकल्प का 13 वा आरती क्रम शिव बालक मैरिज हॉल मुक्तिधाम रोड बांदा में संपन्न किया गया. उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए समाजसेवी गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने कहा कि हम आप अंग्रेजों के क्रूर शासन से तो मुक्त हो गए लेकिन देश को नशे की गुलामी ने जकड़ लिया देश में शराब और नशे का धंधा चरम पर है जिसके चलते बहन बेटियां आए दिन प्रताड़ित हो रही हैं.
श्री कुशवाहा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी रातों-रात नोटबंदी कर सकते हैं तो देश हित में शराब बंदी क्यों नहीं कर सकते हैं. इसी क्रम में टीम प्रमुख बहन सुमन श्रीवास्तव जी ने बताया कि आप आत्मकल्याण के लिए मां का शक्ति ध्वज अपने घर पर लगाओ शक्ति जल का पान करो, गुरुवार का व्रत रहो, कुमकुम मस्तक पर लगाओ रक्षा कवच को धारण करो.
इसी क्रम में बहन सोनी सिंह जी ने बताया कि आप मां भगवती की साधना आराधना करें ओम शक्तिपुत्राय गुरुभ्यो नमः ओम जगदंबिके दुर्गाये नमः मंत्र का जाप करें. बताया कि 10 ,11, 12 अक्टूबर 2024 को संकल्प साधना शिविर जो पंचज्योति शक्ति सिद्धाश्रम धाम व्यवहारी जिला शहडोल में हो रहा है आप सभी जनपद वासी सादर आमंत्रित हैं. एडवोकेट व वरिष्ठ समाजसेवी श्री संजय ककोनिया जी ने कहा कि हमें भी आज परमपूज्य गुरुवर और मां भगवती के चरणों में बैठकर आरती करने का सौभाग्य मिला.
श्री ककोनिया जी ने बताया कि आरती क्रम के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही यह भी बताया कि श्री कुशवाहा जी के द्वारा अब तक 1350 पौधे समाज के बीच में लगाए जा चुके हैं जो बहुत ही पावन पवित्र कार्य है इस जन जागरूकता अभियान के लिए संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में श्री अविनाश निषाद जी, ए डी ओ श्री शिवचरण भदोरिया जी, श्री मनोज कुमार विश्वकर्मा जी, बहन मालती जी, बहन गुड़िया जी, श्री राजेंद्र श्रीवास जी, श्री चंद्र बदन प्रजापति जी. श्री उमेश कुमार पांडे जी, देव कुमार जी, बहन काजल की बहन पूजा कश्यप जी, बहन सोनी सिंह गौर जी, बहन रेखा की बहन प्राची जी, रामावतार जी उपस्थिति रहे.