भगवती मानव कल्याण संगठन वा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांदा के संयुक्त तत्वाधान में समाजसुधारक श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी की अगुवाई में बांदा जिले को नशामुक्त बनाने के लिए एक लाख 1,00,000 जनपदवासियों और युवाओं को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाकर नशा मुक्त हस्ताक्षर करवाने का तथा जागरूक करने का समाजसुधारक श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी के द्वारा लिया गया दृढ़ संकल्प आज भी तेजी से रफ़्तार पकड़े हुए है |
गुलाबचंद्र जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा एक धीमा जहर है | नशे के कारण लोग अपने बच्चों को नहीं पढ़ा पाते हैं, समाज में अपराध बढ़ रहे है, नशे के कारण युवाओं में शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक क्षमताओं में कमी आ रही है | इन्हीं तमाम बिंदुओं को देखते हुए समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने अपने बांदा जनपद के युवाओं कर्मचारी, व्यापारी, किसान, महिलाये, बच्चे सभी को मिलाकर एक लाख नशा मुक्त हस्ताक्षर तथा नशा मुक्त संकल्प दिलाकर जनपदवासियों को जागरूक करने का दृढ़ संकल्प लिया है |
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, लेकिन वर्तमान में युवा शक्ति नशे की ओर बहुत तेजी से बढ़ रही है | हम आप सभी को मिलकर 10 से 20 साल के युवाओं को नशे की दलदल में जाने से हर हाल में रोकना होगा और हमें स्वामी विवेकानंद जी का सपना स्वस्थ भारत का साकार करना होगा | स्वस्थ भारत तभी होगा जब नशा मुक्त भारत होगा, अपराध मुक्त भारत होगा | इसी संकल्प के तहत संगठन वा पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के सहयोग से 2018 से 2022 तक गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने 21 शिक्षण संस्थानों में जाकर तथा समाज के बीच में नशा मुक्त हस्ताक्षर अभियान को चलाया तथा लोगों के बीच में जाकर जागरूकता भी फैलाई |