समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि बीते दिवस 2 जनवरी को केन महोत्सव न केवल सांस्कृतिक उत्सव रहा बल्कि प्रेरणादायक आयोजन भी साबित हुआ. केन महोत्सव कार्यक्रम गौ रक्षा समिति गंगा समग्र व जिला प्रशासन के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. केन महोत्सव कार्यक्रम में अतिथि समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि केन महोत्सव कार्यक्रम में दिवारी नृत्य, नौका विहार तथा कई तरह के संस्कृति व धार्मिक कार्यक्रम कलाकारों ने संपन्न किए.
गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने पर्यावरण संरक्षण तथा नदियों की रक्षा तथा स्वच्छता पर जागरूकता फैलाने का सभी से आवाहन किया गौ रक्षा समिति द्वारा सभी कलाकारों को अंग वस्त्र तथा पुरस्कार भेंट कर सभी का उत्साह वर्धन कर सम्माननित किया तथा गौ रक्षा समिति व गंगा समग्र समिति के समाजसेवी श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी द्वारा समाज में जन जागरूकता के कई क्षेत्रों में बृहद स्तर पर किए जा रहे कार्यक्रमों को देखते हुए श्री कुशवाहा जी ने सभी को अंग वस्त्र और शील्ड देकर सम्मानित किया. श्री कुशवाहा ने वहां उपस्थित संत बलराम दास जी को व और महात्माओं को सिद्धाश्रम पत्रिका भेंट किया. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री महेश प्रजापति, बालचंद कुशवाहा, रविंद्र सिंह, रमेश पाल, कुलदीप त्रिपाठी सहित सैकड़ो जनपद वासी उपस्थित है.