वाराणसी के भेलपुर स्थित रामेश्वरम गर्ल्स हॉस्टल में बिहार की छात्रा स्नेहा कुमारी की संदिग्ध स्थिति में हत्या के विरोध में बांदा के गायत्री नगर में श्री प्रेमचंद्र व संजय सिंह की अगुवाई में मोहल्ले वासियों ने कैंडल मार्च निकाला उपस्थित समाजसेवी गुलाबचंद कुशवाहा जी ने बताया कि स्नेहा कुमारी बिहार के सासाराम के तकिया मोहल्ले के रहने वाली छात्र है वह 1 फरवरी 2025 को अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली परिजन इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार कर रहे हैं.
श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का नारा लगाती है लेकिन आज देश में बेटियों की क्या दुर्दशा सरकार मामले की जांच करें और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें सभी मोहल्ले वासियों ने कैंडल मार्च जला करके बेटी स्नेहा कुमारी को न्याय दिलाने की मांग की और श्रद्धांजलि दी इस क्रम में प्रेमचंद्र संजय कुशवाहा, राजा भैया जी, दिनेश कुमार, रामेश्वर जी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे.