समाजसुधारक गुलाबचंद्र कुशवाहा जी का कहना है कि नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए एक सामाजिक आंदोलन चलाने की जरूरत है साथ ही 500 छात्राओं ने लिया नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ब्लाक विसंडा बांदा में आयोजित किया गया नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी के बांदा जनपद के एक लाख युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाने व नशामुक्त समाज बनाने की श्रृंखला का 34 वां और 35 वां कार्यक्रम बिसंडा बांदा में आयोजित किया गया.
छात्राओं को संबोधित करते हुए समाजसुधारक श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि विद्यार्थी का पहला पाठशाला उसका घर परिवार होता है और घर के लोगों को पहला कर्तव्य होता है कि वह अपने बच्चों को नशे से होने वाले दुर्गुण की जानकारी अवश्य दें और स्वयं नशामुक्त जीवन जीए तथा दूसरों को भी जागरूक करें कहा कि भारत को एक युवा देश कहा जाता है और हम आप सभी युवाओं के दम पर ही देश को विश्वगुरु बनाने की बात करते हैं यदि समय रहते देश के युवाओं को नशे की बेड़ियों से मुक्त न कराया गया तो समाज व राष्ट्र दोनों कमजोर पड़ जाएंगे उपस्थित छात्राओं ने संकल्प किया कि नशे की गिरफ्त में आए लोगों व परिजनों को आदर्श एवं स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगी आओ हम आप सभी मिलकर महापुरुषों के सपनों को साकार करें.
प्रधानाचार्य श्रीमती आशा त्रिपाठी जी ने आए हुए सभी समाजसुधारकों का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में अनीता देवी जी, निधि वैश्य जी, सोनम, सरोज, नंदकुमार जी, श्री रज्जन गुप्ता जी, अजय गुप्ता जी, मनोज विश्वकर्मा, नरेंद्र राजपूत जी, अंकित शुक्ला जी, भोला नामदेव जी, पिंटू , रामदयाल सोनी जी उपस्थित रहे.