डॉ. भीमराव अंबेडकर बाल शिक्षा सदन बिलगांव और डी.आर पब्लिक स्कूल बांदा में बच्चों का रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ कुशवाहा जी शामिल होकर बच्चों को रिपोर्ट कार्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में विद्यालय संरक्षक और प्रधानाचार्य विद्यालय के टीचर तथा बच्चों के परिजन उपस्थित हुए जिन्हें सम्मान सहित रिपोर्ट कार्ड और बच्चों को पुरुष्कार दिया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने उपस्थित परिजनों से कहा कि शिक्षा व्यक्तिगत विकास और सामाजिक उन्नति का आधार है इसलिए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य और अच्छे संस्कार देने का प्रयास करें बच्चों को सिखाए की असफलता से घबराना नहीं है बल्कि उनसे सीख कर आगे बढ़ना चाहिए हर माता-पिता को बच्चों के विकास में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन करना चाहिए.
बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें और बच्चों को छोटी-छोटी जिम्मेदारी में देकर उन्हें स्वतंत्र और जिम्मेदार बने में मदद करें बच्चे किसी प्रकार का नशा ना करने पाए उन्हें शुद्ध और पौष्टिक भोजन दें जिस उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ें और अपने माता-पिता अपने गुरुजनों का और अपने गांव अपने जिले का नाम रोशन करें सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की सभी बच्चे धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा मानवता की सेवा करें विद्यालय के प्रबंधक श्री मनीष द्विवेदी जी ने सभी अतिथियों का वह समाजसेवियों का तथा ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया.