भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाज सुधारक श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी के संकल्प का दूसरा आरती कार्यक्रम ग्राम डिंगवाही जिले के बुंदेलखंड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सैकड़ो बच्चों व गुरुजनों की उपस्थिति में संपन्न किया गया श्री कुशवाहा जी ने बताया कि डिंगवाही गांव के बुंदेलखंड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हमने कक्षा 6 से इंटर तक की शिक्षा ग्रहण की इसलिए संकल्प का दूसरा आरती क्रम हमने इसी शिक्षा के मंदिर में आयोजित करके समस्त गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया और बच्चों को जीवन पर्यंत नशा मुक्त मांसाहार मुक्त और चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प दिलाया.
भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक गुलाब चंद्र कुशवाहा जी अपने संकल्प के दूसरे आरती क्रम वा नशामुक्ति अभियान के तहत ग्राम डिंगवाही स्थित बुंदेलखंड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में 90% युवा नशे की लत का शिकार है और शराब की कंपनियां युवाओं को खास तौर पर अपना निशाना बना रही हैं और नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रही हैं उन्होंने कहा कि इस नशे की लत के चलते प्रतिवर्ष सैकड़ो लोगों की जाने चले जाती हैं लेकिन सरकारों द्वारा खुले आम शराब के ठेके लगवाए जा रहे हैं यही वजह है कि लोग अधिकतर नशे के लती हो रहे हैं इसके अलावा गुटका बीड़ी तम्बाकू का भी कारोबार फल फूल रहा हैऔर कैंसर जैसी घातक बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है.
उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि युवाओं को नशे की लत से मुक्त कराया जाए सभी को सभी को शक्तिजल व प्रसाद वितरित किया गया तथा गुरुवर जी की विचारधारा पर प्रकाश डाला गया. अंत में विद्यालय के अध्यापक श्री सुशील सिंह जी ने संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में मीरा राजपूत जी सुरेश कुमार जी हरिकिशन कुशवाहा जी दिलीप कुमार यादव जी रमेश द्विवेदी जी चंद्र बदन की रामकिशन जी मनोज विश्वकर्मा जी सीताराम राजपूत जी पिंटू गुप्ता जी शिव पूजन विश्वकर्मा जी ब्रजराज सिंह जी सहित सैकड़ो बच्चे शामिल रहे.