भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष गुलाबचंद कुशवाहा जी ने महाआरती में चरित्रवान समाज की स्थापना का लिया संकल्प भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक माह की भाँति इस माह भी चतुर्थ रविवार को स्थानीय नूतन बाल समाज गणेश भवन में मासिक महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि चरित्रवान समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया है नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया है जिससे आखिरी दम तक हम सब मिलकर पूरा करने का प्रयास करेंगे.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि लोग दुख तकलीफों से ग्रसित है यह स्थिति राजनेताओं के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के परिणाम का स्वरूप है जो आराम और विलासत का जीवन जी रहे हैं कब तक भ्रष्ट नेताओं की गुलामी करते रहेंगे कहा कि यह देश कभी सोने की चिड़िया कहलाता था लेकिन बेईमान नेताओं ने इसे इतना लूट की मात्रा सूखी डाली रह गई चिड़िया कहां गई पता ही नहीं आओ हम आप सभी मिलकर नशे मांस से मुक्त चरित्रवान चेतनावान समाज का निर्माण करें आने वाली हमारी नवीन पीढ़ी चेतनावान हो.