भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष गुलाबचंद कुशवाहा जी ने बड़ोखर गांव में नशे के विरुद्ध अभियान चलाने वाली फूला देवी का हौसला बढाया. भारतीय ग्रामीणों को नशा मुक्त बनाने के अभियान में जुटी कैंसर पीड़ित फूला देवी के मिशन को अब पंख लगने लगे हैं. भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हो गए उधर फूला के साथ अभियान में जुड़ी महिलाओं के तेवर भी तीखे होते जा रहे हैं गांव के शराबियों को खबरदार किया है वह सुधर जाए वरना उन्हें सुधार दिया जाएगा.
श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि बड़ोखर खुर्द गांव में बड़ी तादाद में शराब के लती हैं हाल ही में इस गांव में युवती की आग से जलकर मौत हो गई है इसके पीछे भी शराब के लती पति का हाथ बताया गया इस घटना के बाद ही कैंसर पीड़ित महिला फूला देवी ने गांव में शराब के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है शनिवार को गांव में बिकने वाली शराब जुटाकर उसकी होली जलाई थी और नाली में बहाई थी अखबार में छपने के बाद रविवार को भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के पदाधिकारी बड़ोखर गांव पहुंचे और फूला देवी के इस अभियान को जमकर साराहा घोषणा की कि उनका संगठन पार्टी इस नशामुक्ति अभियान में फूला देवी के साथ है श्री कुशवाहा जी ने कहा कि हमारा संगठन और हमारी पार्टी नशामुक्त समाज के निर्माण में कार्य कर रहे हैं हमारे संगठन का मूल लक्ष्य समाज का हर घर मां का मंदिर हो समाज का हर तन मन का मंदिर हो यह तभी संभव होगा जब नशा बिकना बंद होगा कहा कि नशा समाज के पतन का मूल कारण है.