समाजसुधारक गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए नशे का परित्याग करें. 108 आरती 108 गांव एक लाख नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान के संकल्प का 9वां कार्यक्रम स्थानीय पंचायत भवन ग्राम कुरौली में सैकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति में संपन्न किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा ने कहा शाम होते ही नशे और मांस मदिरा की लत समाज के शांत सौम्य और प्रगतिशील वातावरण में भय रूपी विकार उत्पन्न कर देते हैं शराब के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे कहा कि प्रदेश सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं शराबबंदी के बिना प्रदेश को भयमुक्त अपराध मुक्त गरीबी मुक्त एवं स्वस्थ एवं स्वच्छता की ओर ले जाने में अत्यधिक प्रभावित सिद्ध नहीं हो पा रही है.
श्री कुशवाहा जी ने जनपदवासियों से आवाहन किया कि आओ हम सब मिलकर नशामुक्त बांदा स्वस्थ बांदा खुशहाल बांदा बनाने का संकल्प करें इसी क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री दिलीप कुमार यादव जी ने बताया कि आज गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरुवर मां की आरती का अनुष्ठान ग्रामवासियों के बीच संपन्न किया गया सभी को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और नित्य श्री दुर्गा चालीसा पाठ करने के लिए कहा अंत में शक्ति जल प्रसाद वितरित किया गया.
इस कार्यक्रम में ग्रामप्रधान श्री रत्नेश कुमार जी, श्री मनीष कुमार द्विवेदी जी, अध्यापक श्री शिव गोपाल द्विवेदी जी, श्री संतोष कुमार तिवारी जी, लक्ष्मी कुशवाहा जी, गेंदालाल जी, प्रेम नारायण गुप्ता जी, अंशिका कुशवाहा, बालचंद कुशवाहा, लल्लूराम राजपूत, मनोज विश्वकर्मा सहित सैंकड़ो भक्त उपस्थित रहे.