समाजसुधारक गुलाबचंद्र कुशवाहा जी का कहना है कि शराब से कभी देश और प्रदेश आत्मनिर्भर नहीं बनेगा 400 युवा बालक बालिकाओं को दिलाया गया नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प नशामुक्ति जागरूकता अभियान का 39 वां कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज बिलगांव में आयोजित किया गया भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने संबोधित करते हुए कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन व्यक्ति को शारीरिक मानसिक और आर्थिक हानि पहुंचाने के साथ ही सामाजिक वातावरण भी प्रदूषित होता है नशा किसी भी प्रकार का हो व्यक्ति के पतन निर्धनता की वृद्धि और मृत्यु के द्वार खोल देता इसके कारण परिवार तक टूट रहे हैं.
कहा कि आज का युवा शराब और हीरोइन जैसे मादक पदार्थों का नशा ही नहीं बल्कि कुछ दावाओ का भी इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहा है इस असुरी प्रवृत्ति को समाप्त करना परम आवश्यक है कहा कि अभी देश के लगभग कई प्रांतों में शराबबंदी लागू है केवल सरकारों के द्वारा नियम बनाने से यह बुराई समाप्त नहीं हो सकती शराब तथा अन्य मादक पदार्थों से उत्पन्न होने वाली बुराइयों से निपटने के लिए हम आप सभी को जागरूकता का प्रचार प्रसार करना होगा भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति पार्टी के द्वारा पूरे देश स्तर पर नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है विद्यालय के टीचर ओमनी अवस्थी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में नरेंद्र राजपूत, मनोज विश्वकर्मा जी, अंकित शुक्ला जी, अजय गुप्ता जी, जुगल किशोर जी, बालचन्द्र कुशवाहा जी, ओमनी अवस्थी जी, बेदप्रकाश जी सहित सैकड़ो लोगो की उपस्थिति रही .