नशा समाज में फैलती एक कुरीति है जो देश के भविष्य को अंधकारमय बनाने का काम कर रही है समाजसुधारक गुलाबचंद्र कुशवाहा 500 युवा छात्रों ने नशा मुक्त जीवन जीने का लिया संकल्प वीरांगना लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल खाईपार में आयोजित किया गया नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी के नशामुक्त हस्ताक्षर करवाने व एक लाख युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाने की श्रृंखला का 38 वां कार्यक्रम आज आयोजित किया गया.
युवा बच्चों को संबोधित करते हुए समाजसुधारक श्री गुलाबचन्द्र कुशवाहा जी ने कहा कि नशा समाज में फैलती है ये ऐसी कुरीति है जो देश के भविष्य को अंधकारमय बनाने का काम कर रही है श्री कुशवाहा जी ने बताया कि समाज में बढ़ते नशे की लत के बहुत से कारण है समाज में जागरूकता की कमी है नशीले पदार्थ तक छोटे बच्चों की आसानी से पहुंच विकास के संसाधनों में कमी बड़ों के व्यवहार में लापरवाही सिनेमा तथा मोबाइल का प्रभाव सरकारों के अपने हित शामिल है.
श्री कुशवाहा जी ने सभी जनपदवासियों का आवाहन किया कि आओ हम और आप सभी मिलकर के एक नशामुक्त समाज का चेतनावान समाज निर्माण करें और उन महापुरुषों के सपनों को साकार करें इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरशद खान जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में सुरेशकांत जी उपप्रधानाचार्य श्री अंकित शुक्ला जी, श्री नरेंद्र कुमार जी, मनोज कुमार जी, जुगल कुमार जी, किशोर जी, पिंटू गुप्ता जी सहित सैकड़ो बच्चों उपस्थित रहे.