मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी के 100000 युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाने व हस्ताक्षर करने की श्रृंखला का 30 वां (तीसवा) कार्यक्रम महर्षि विद्यापीठ पटेल श्री एस एस कन्या इंटर कॉलेज बबेरू मे संपन्न हुआ समाजसुधारक गुलाबचंद्र कुशवाहा जी युवा बच्चियों को संबोधित करते हुए कहे कि नशा उस दीमक की तरह है जो हमारी संस्कृति और सामाजिक व्यवस्था को दिन प्रतिदिन खोखला कर रहा है और 800 बालिकाओं को संकल्प दिलाया कि हम अपने माता-पिता व भाइयों तथा परिजनों को कभी नशा न करने का संकल्प कराएंगी.
समाजसुधारक श्री गुलाबचंद कुशवाहा जी ने कहा कि नशामुक्ति से परिवारों को टूटने से बचाया जा सकता है नशे से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है वर्तमान की युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जा सकता है आज देश स्तर पर लाखों युवा ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं जिसके चलते हत्या, लूट, डकैती जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं इसे रोकना बहुत जरूरी है इस अभियान का मकसद है कि अपने बांदा जनपद के युवाओं व जनपदवासियों को नशामुक्त करने के लिए सभी को जागरूक करना है हर देशवासी को नशा मुक्ति के प्रति खुद में और अपने आसपास के लोगों में जागरूकता फैलानी चाहिए अगर सरकारें भी नशामुक्ति के इस अभियान में सहायता करें तो हम आप सभी मिलकर अपने जनपद प्रदेश, देश को एक दिन नशामुक्त जरूर बनाएंगे.
इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रताप सिंह सचान जी ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में सीमा श्रीवास्तव जी, प्रधानाचार्य रामहित सिंह जी, प्रमिला शर्मा जी, रामजीत साहू जी, विवेक कुमार जी, श्री राम प्रसाद राजपूत जी, बाल गोविंद जी, बालचंद कुशवाहा जी आदित्य नारायण जी, पिंटू गुप्ता जी, संतराम राजपूत जी, भरतलाल जी,परवेश मौर्य जी, देशराज जी, नत्थू राजपूत जी एवं सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे.