भगवती मानव कल्याण संगठन वा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने 3000 युवा बच्चों को नशा न करने का संकल्प कराते हुए कहा कि “यदि नशा करना है तो राष्ट्रभक्ति का देश प्रेम का या अपनी शिक्षा का करो”.
भगवती मानव कल्याण संगठन वा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने एक लाख हस्ताक्षर अभियान की श्रंखला का 25वां कार्यक्रम आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में आयोजित किया जिसमे नशा मुक्ति कार्यक्रम में युवा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि युवा बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए विशेष तौर पर सभी बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें.
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि आप सभी को अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरुषों, गुरुजनों, माता-पिता का सपना साकार करना होगा जब हम बदलेंगे तभी समाज बदलेगा सभी विश्वकल्याण की बात करते हैं सभी को पहले खुद का कल्याण करना होगा युवाओं सहित सभी अध्यापकों को भी नशामुक्ति का संकल्प कराया गया और बताया कि स्वामी विवेकानंद जी का सपना था “स्वस्थ भारत नशा मुक्त भारत” बनाने का.
मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय जी ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में श्री मंगल प्रसाद जी,केशव दास जी, श्रीमती अर्चना शुक्ला जी, कृष्ण दत्त शुक्ला जी, राकेश सिंह जी, एकता पटेल जी बालचंद कुशवाहा जी, मनोज विश्वकर्मा जी, धर्मेंद्र कुशवाहा जी, पिंटू गुप्ता जी, चंद्रबदन प्रजापति जी अंकित शुक्ला जी सहित हजारों बच्चे उपस्थित रहे.