भगवती मानव कल्याण संगठन वा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसेवी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने अपने संकल्प के आज ग्रामीण क्षेत्र (कतरावल ' फुल्लापुरवा ' बक्क्षा) में लगाए 100 पौधे समाजसेवी श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि हमारे द्वारा पिछले वर्ष 1100 सौ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया था जो अभी तक समाज के बीच वा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में कुल मिलाकर 563 पौधे फलदार छायादार लगाए जा चुके है.
श्री कुशवाहा जी ने बतया कि हम आप सभी के पूर्वजों के द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हम आप सभी को मिल रहा है हर जनपदवासियों को जनहित वा देशहित में पौधारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए क्योंकि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी का खामीयाजा कई लोगों ने भुगता है हमें इससे सबक लेना चाहिए और सभी को प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पांच पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए. इस पौधारोपण के कार्यक्रम में श्री कपिल अनुरागी जी, पिंटू गुप्ता जी, ओमकार यादव जी, सूर्यासिंह जी, राज बहादुर यादव जी, पिंटू यादव जी सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे.
श्री कुशवाहा जी ने बताया कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है. कुशवाहा जी ने कहा “पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली सभी के जीवन में आएगी खुशहाली”.