कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्री अजय कुमार जी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व प्रबंधक श्री बृजेश कुमार जी ने संकल्प के छठवें स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया. भगवती मानव कल्याण संगठन व उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम डिंगवाही में कार्यक्रम संपन्न हुआ.
आयोजित कार्यक्रम में जिला अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार जी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में डॉक्टर एसपी सिंह, डॉक्टर अर्चना भारती, मनोज विश्वकर्मा, राजेंद्र श्रीवास, डॉ बृजेश कुमार जी, आरती जी, राजेश कुमार, अशरफ जी, आशीष जी, नीलम जी रीतांशु जी, अशोक जी, मुन्नालाल जी, चंद्रबदन जी, उमेश चंद्र पांडे जी, लल्लूराम जी, देव कुमार जी, लक्ष्मी नारायण, संतोष यादव, गया प्रसाद राजपूत जी सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का हृदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त किया.
जय माता की, जय गुरुवर की !