भगवती मानव कल्याण संगठन और अवनी परिधि मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर नीलम सिंह जी व डॉ अनीता अग्रहरि जी ने फीता काट कर किया शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीलम सिंह जी ने मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए बताया व संतुलित आहार नियमित व्यायाम, पर्याप्त नींद और तनाव कम करने की सलाह दी.
समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने बताया कि स्थानीय व ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चला कर जन-जन को बीमारियों के बारे में शिक्षित किया जा रहा है उन्हें स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य जागरूकता के सात आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न किए जा चुके है.
श्री कुशवाहा जी ने सभी डॉक्टरों का ग्राम वासियों और संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया डॉ प्रदीप सिंह जी ने बताया कि समाजसेवी गुलाबचंद्र कुशवाहा जी एक सच्चे समाजसेवी है जो निरंतर लोगों के बीच उपस्थित होकर के कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जन जागरूकता लाने का काम विगत कई वर्षों से कर रहे हैं जो बहुत ही अनुकरणीय है और सराहनीय है.
इस कार्यक्रम में डॉ अनीता अग्रहरि जी, डॉ अदिति श्रीवास्तव जी, मीरा राजपूत जी, डॉक्टर सुशील पटेल जी, डॉक्टर शंकर कबीर जी, डॉ आलोक गुप्ता जी, डॉक्टर अरविंद झा जी, डॉ मोहित सिंह जी, चंद्रेश कुमार गुप्ता जी, विक्रांत सिंह जी, मनोज विश्वकर्मा जी, बालचंद्र कुशवाहा जी, सीताराम जी, चुन्नू अनिल सिंह सहित सैकड़ो ग्राम वासियों ने लाभ लिया.