जब रातों-रात नोटबंदी की जा सकती है तो देश हित में शराबबंदी क्यों नहीं की जा सकती है गुलाबचंद कुशवाहा 108 गांव 108 आरती और एक लाख नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान के संकल्प का आठवां कार्यक्रम ग्राम अरबई में सैकड़ों ग्राम वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समाजसुधारक श्री गुलाब चंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल से अधिक हो गए हैं हम आप अंग्रेजों के क्रूर शासन से तो मुक्त हो गए लेकिन देश को नशे की गुलामी ने जकड़ लिया है शराब व नशे का धंधा चरम पर है जिसके चलते बहन बेटियां आए दिन प्रताड़ित हो रही हैं कहा कि जब प्रधानमंत्री जी रातों-रात नोटबंदी कर सकते हैं तो देश हित में शराबबंदी क्यों नहीं कर सकते. श्री कुशवाहा जी ने कहा कि जनता जनार्दन को जागना ही होगा और जिस दिन पूरा समाज जागरूक हो जाएगा नशे मांस से मुक्त हो जाएगा तब अन्यायी अधर्मी राजनेता कहीं नजर नहीं आएंगे आओ हम आप सभी मिलकर नशा मुक्त बांदा खुशहाल बांदा स्वस्थ बांदा बनाने का संकल्प करें.
इसी क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री सीताराम राजपूत जी ने गुरुदेव जी द्वारा दिए गए साधना कर्मों की जानकारी दी और कहा कि नित्य अपने घरों में एक दुर्गा चालीसा का पाठ अवश्य करें नशा मांसाहार मुक्त जीवन जिये अंत में शक्तिजल और प्रसाद वितरित किया गया सैकड़ों ग्रामवासियों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में ग्रामप्रधान धनंजय सिंह जी व पूर्व प्रधान बिहारी लाल विश्वकर्मा जी, विक्रांत सिंह जी, सीताराम राजपूत जी, दिलीप कुमार यादव जी, महेंद्र वर्मा जी, अनिल सिंह चौहान जी, इंद्रपाल सिंह जी, कमलेश कुमारी, मीरा राजपूत जी, हरिकिशन कुशवाहा जी सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे.