दिनांक 19 दिसंबर 2025 को राजपूत कॉन्वेंट स्कूल, बांदा में भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वावधान में नशामुक्त जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के 61वें आयोजन का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को नशामुक्त जीवन, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जब तक देश में नशे का कारोबार बंद नहीं होगा, तब तक ‘बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ अभियान पूरी तरह सफल नहीं हो सकता।” उन्होंने कहा कि नशा इस राष्ट्रीय अभियान की सफलता में एक बड़ी बाधा है। नशे की वजह से परिवार सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, जिसका सीधा असर बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर पड़ता है।
श्री कुशवाहा जी ने कहा कि यद्यपि इस अभियान के तहत बालिकाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ सकारात्मक सुधार देखने को मिल रहे हैं, लेकिन नशे जैसी सामाजिक बुराई समाप्त हुए बिना इसका पूर्ण प्रभाव सामने नहीं आ सकता। नशे के कारण बेटियों की पढ़ाई बाधित होती है, वे असुरक्षित महसूस करती हैं और परिवार की आय का बड़ा हिस्सा नशे पर खर्च हो जाने से शिक्षा एवं पोषण जैसे मूलभूत मुद्दे प्रभावित होते हैं, जो अभियान के मूल उद्देश्यों के विपरीत है।
उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों से नशामुक्त एवं मांसाहार-मुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलाया तथा धर्म, राष्ट्र और मानवता की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सोना प्रसाद राजपूत जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री गुलाबचंद्र कुशवाहा जी द्वारा दिए गए विचार समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और विद्यार्थियों को इन्हें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। अंत में उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जय माता की जय। गुरुवर की जय।


